मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) - जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के सहमलवा में रविवार की शाम इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप और टीवीएस बाइक का शो रूम लूटने पहुंचे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो दर्जन चक्र गोली चलने की बात सामने आ रही है. इस मुठभेड़ में चार अपराधियों को गोली लगी. मौके से कुल आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया. जबकि आठ पुलिस पदाधिकारी भी चोट लगने से जख्मी हो गए हैं. वहीं दो अपराधी भागने में कामयाब रहे.

पंप और बाइक शो रूम लूटने से बचा

अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच हथियार, एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक बरामद किया है.  सभी जख्मी अपराधियों को इलाज के लिए मोतीपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए सभी अपराधी पारू, देवरिया और वैशाली के बताये जा रहे हैं. मुठभेड़ के बाद एसएसपी जयंतकांत, सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस की सक्रियता से पंप और बाइक का शोरूम लूटने से बच गया.

अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी

जानकारी के अनुसार बोलेरो और बाइक सवार अपराधी पंप और बाइक शो रूम लूटने पहुंचे.  पुलिस को इसकी जानकारी थी. पुख्ता सूचना के बाद बरुराज, मोतीपुर और साहेबगंज पुलिस सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में पहले से ही अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था. जैसे ही अपराधी पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने उन्हें पकड़ना चाहा. पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे.  भागने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार अपराधियों को गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने सभी आठ अपराधियों को पकड़ लिया. दो अपराधी भागने में कामयाब हो गए. पुलिस की गोली से जख्मी चार अपराधियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. मुठभेड़ के दौरान चोट लगने से जख्मी आठ पुलिस पदाधिकारी को भी इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.