आरा(ARA)- आरा रेलवे स्टेशन पर आज अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हजारों की संख्या में छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर अपनी मांगों को लेकर भारत सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.आक्रोशित छात्रों ने रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा में बदलाव के साथ कई मांगों को लेकर आरा रेलवे ट्रैक पर उतर कर पूरी तरह रेलवे परिचालन को बाधित कर दिया है.
परीक्षा में हुआ बदलाव
छात्रों की इस हंगामे से अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेन खड़ी हैं. वहीं आक्रोशित छात्रों को समझाने के लिए जीआरपी, RPF और नवादा थाना की पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा में बदलाव किया गया है.
रेलवे ने दो परीक्षा करवाने का लिया निर्णय
छात्र ने बताया कि फरवरी 2019 को फार्म भरा गया था. रेलवे के तरफ से सितम्बर 2019 में परीक्षा को कराने की बात कही गयी थी. लेकिन निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं ली गई. डिपार्टमेंट ने दिसम्बर 2021 में बोला था कि CBT की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी. लेकिन अचानक रेलवे के तरफ से आज नोटिस जारी किया गया कि ग्रुप डी की परीक्षा एक (CBT) नहीं बल्कि दो परीक्षा (CBT) का टेस्ट लेने का निर्णय लिया गया. ये निर्णय छात्र हित में नहीं है. छात्रों ने कहा कि हमलोग एक परीक्षा की तैयारी किये थे लेकिन इस निर्णय से हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस एग्जाम में पहले ही देरी हो गयी है. अब दो परीक्षा होने से और दो तीन साल लग जाएंगे. दूसरे छात्र दीपक ने कहा कि NTPC की परीक्षा दिसम्बर 2020 से अप्रैल 21 हुआ था,बोर्ड ने कहा था कि PT परीक्षा का रिजल्ट 20 गुना ज्यादा देंगे. नोटिफिकेशन के आधार पर बोर्ड अपने वादे पर खड़ा नहीं उतरे. छात्रों की मांग है कि ग्रुप डी की नोटिफिकेशन को वापस और NTPC रिजल्ट को पुनः (रिवाइज) रिजल्ट जारी करें .
Recent Comments