पटना(PATNA)- राजधानी पटना के बाकरगंज सोना लूट मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.  एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना पुलिस ने 48 घन्टे में मामले का किया उद्भेदन किया. कुल 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं करीब 9 किलो सोना और साढ़े 4 लाख कैश की भी रिकवरी हुई है.

सामान के साथ अपराधी गिफ्तार 

पुलिस ने अपराधियों से पांच मोटरसाइकिल, एक fortuner और एक अन्य गाड़ी भी बरामद की है. इसके साथ ही 2 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस और देसी कट्टा भी पकड़ा गया है. पकड़े गए पांच अपराधियों में साधु यादव, सोनू कुमार, राजू, राजेश राम और सन्नी कुमार शामिल हैं. एसएसपी के मुताबिक लाइनर को छोड़कर सभी 4 अपराधियों का पुराना रिकॉर्ड है.

महीनों से चल रही थी प्लानिंग

अपराधियों ने चार दिन पहले ज्वेलरी शॉप की रेकी की थी. 3 दिन बाद घटना को अंजाम दिया गया. जबकि इसकी प्लानिंग एक महीने पहले से चल रही थी. मामले का मास्टरमाइंड नितेश कुमार था और अपने पिता रंजीत प्रसाद के साथ जहानाबाद से एस.एस. ज्वेलर्स आया करता था.