टीएनपीडेस्क(TNPDESK): आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) की परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का आक्रोश जारी हैं.परीक्षा परिणाम में हुए गड़बड़ी के विरोध में हजारों की संख्या में छात्रों ने पटना सिटी अनुमंडल फतुहा जंक्शन के रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया जिससे रेल परिचालन प्रभावित हो गया.

रेलवे पुलिस ट्रैक पर से छात्रों को हटाने का प्रयास कर रही हैं,लेकिन छात्र ट्रैक पर जमे हुए हैं. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं. RRB परीक्षा परिणाम में रेलवे बोर्ड घोटाला कर छात्रों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है. सरकार छात्रों के विरोध करने से रोकने के लिए दमन नीति अपना रही हैं , अपने हक के लिए प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर आंसु  गैस और लाठी चार्ज कर छात्रों को डरना चाह रही हैं. लेकिन छात्रों को अपने भविष्य की चिंता है और ऐसे हालात में केस मुकदमा से छात्र डरने वाले नही हैं.