टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डा फहराने के दौरान बिहार में एक बड़ा हादसा हो गया. बक्सर जिले में झंडोत्तोलन के दौरान करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि बक्सर के नाथूपुर प्राथमिक विद्यालय में यह हादसा तब हुआ जब झंडा फहराया जा रहा था. इस दौरान दौरान स्कूल के बच्चे करंट की चपेट में आ गए. जिससे एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों ने कहा कि बच्चे स्कूल में झंडा फहराने के लिए गए हुए थे, तभी झंडे वाले पाइप में करंट आ गया. इसकी चपेट में बच्चे आ गए. वहीं डॉक्टरों की मानें तो हॉस्पिटल पहुंचे इन बच्चों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है.
परिवार वालों का बुरा हाल
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हादसे के बाद बच्चों के परिवार वालों का बुरा हाल है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच कर रहे हैं कि आखिर पाइप में करंट कैसे आया. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आज सभी स्कूलों में झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया है. इसलिए बच्चे तिरंगा फहराने स्कूल पहुंचे थे. हादसे की ख़बर मिलते ही पूर्व मंत्री संतोष निराला और कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया.
Recent Comments