टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : RRB-NTPC के रिजल्ट में धांधली के कारण छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. आक्रोशित छात्रों ने गया जंक्शन पर आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. बता दें कि जहानाबाद, समस्तीपुर, रोहतास समेत कई इलाकों में छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारी छात्रों के रेलवे ट्रैक पर उतरने की वजह से कई जगहों पर ट्रेन रुकी ही रही.
1.26 करोड़ छात्रों ने NTPC की परीक्षा के लिए किया था आवेदन
बता दें कि देशभर के 1.26 करोड़ छात्रों ने NTPC की परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इसके बाद जब परीक्षा के रिजल्ट घोषित हुए तो उसमें धांधली का मामला सामने आया जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा. उत्तर-प्रदेश और बिहार में अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने NTPC और लेवल वन परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसके अलावा रेलवे मंत्रालय द्वारा एक हाई लेवल कमिटी भी बनाई गई है, जो इस परीक्षा में पास और फेल हुए अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुनेगी और इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी. इसके बाद रेल मंत्रालय आगे किसी प्रकार का निर्णय लेगा. छात्रों के विरोध प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बिहार में हुआ है. हालात काबू के बाहर हो चुका है. इसे काबू में करने के लिए रेलवे के आला अधिकारियों से बात की जा रही है. इसके साथ ही छात्रों के रेलवे ट्रैकों पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और रेल जिला पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.
समस्तीपुर में भी छात्रों ने किया रेलवे ट्रैक जाम
रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने समस्तीपुर में भी रेल चक्का जाम कर दिया है. समस्तीपुर बरौनी रेल खंड के बीच दलसिंह सराय स्टेशन पर सुबह से ही छात्र रेल-चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे है. रेल चक्का जाम की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे छात्रों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं. इस रेल चक्का जाम के कारण वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी है. प्रदर्शन कर रहे छात्र ग्रुप डी के सिलेबस में बदलाव कर सीबीटी 1 और सीबीटी 2 लेने के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे. वहीं बाद में रेल प्रशासन और दलसिंह सराय डीएसपी ने समझा बुझाकर छात्रों को शांत कराया और रेलवे ट्रैक से जाम को समाप्त कराया गया.
Recent Comments