पटना(PATNA)- पटना के राजेन्द्र नगर स्टेशन के पास 24 जनवरी को RRBNTPC को लेकर हुए छात्रों के हंगामे को लेकर पटना वाले खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खान सर और विभिन्न कोचिंग संस्थानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आंदोलन के लिए छात्रों को उकसाने और उन्हें हिंसा के लिए प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के बयान पर ये केस दर्ज किया गया है.
आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज
पत्रकार नगर थाना के थानेदार की शिकायत पर दर्ज इस FIR में चार गिरफ्तार छात्रों के अलावा पटना विभिन्न कोचिंग संचालकों और अज्ञात तीन चार सौ लोगों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत मजमा लगाकर सड़क मार्ग को बाधित करने ,दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपमानित करने, तोड़फोड़ करने और यातायात और लोकमार्ग को बाधित करने आदि के आरोप आईपीसी की धारा 147/148/149/151/152/186/187/188/323/332/353/504/506/120 बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. बिहार के कई जिलों ने RRB - NTPCके रिजल्ट में धांधली के विरोध में छात्र उग्रप्रदर्शन कर रहे हैं.इसको लेकर खान सर ने कहा कि RRB के गलत फैसले के कारण छात्र आंदोलन कर रहे हैं. अपनी गिरफ्तारी की अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. मेरा इस आंदोलन से कोई संबन्ध नहीं है.
Recent Comments