समस्तीपुर (SAMASTIPUR) में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला  है. ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्जी मंडी के पास एनएच 28 पर बाइक सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने एक सवारी बस को ओवरटेक कर रोकवाया और चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने जख्मी चालक की पहचान मोहम्मद आबिद के रूप में की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

पूराने विवाद को लेकर जानलोवा हमला

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि जिस बस पर हमला हुआ है उसके ओनर सुनील यादव का मुजफ्फरपुर के एक बस संचालक के साथ बस की टाइमिंग को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर अपराधियों ने बस चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.