पटना(PATNA): देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा अल्पसंख्यकों की स्थिति पर दिए गए विवादास्पद बयान से देश की राजनीति गर्म हो गई है. बिहार के मंत्री और बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन हामिद अंसारी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय मुस्लिम परिषद हमेशा भारत के खिलाफ जहर फैलाता है. उसके कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने भारत का मान गिराया है. उन्होंने कहा कि हामिद अंसारी कभी भी जन नेता नहीं रहे हैं. वे कभी भी मुस्लिम समाज के बड़े नेता नहीं रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी भारत में किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ है. मुस्लिम परिषद केवल भारत को बदनाम करता रहा है. बड़े पद पर रहने के बाद भी हामिद अंसारी ने मुस्लिम परिषद के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने  भारत का मान गिराया है. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि हामिद अंसारी ने वन्दे मातरम गाने पर भी जिस तरह बोलने से इनकार किया, यह सोचने की बात है. भारत देश ने उनको उपराष्ट्रपति की कुर्सी दी और भारत के लिए उनके इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

बता दें कि अमेरिका में हुई इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की बैठक में हामिद अंसारी ने कहा कि भारत में लोगों से धार्मिक आधार पर भेदभाव किया जा रहा है. हामिद अंसारी के मुताबिक हाल में कई दहला देने वाली घटनाएं हुई हैं. हामिद अंसारी ने ये बातें एक बैठक में की जहां उनके साथ 4 अमेरिकी सांसद भी शामिल हुए थे.