पटना(PATNA)- बिहार में RRB NTPC और group D परीक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर आज छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है. इसमें कई राजनैतिक पार्टियां भी छात्रों का समर्थन कर रही है. पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं थाना अंतर्गत नंदलाल छपरा nh30 के पास राजद एवं छात्रों ने सड़क जाम कर केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

खान सर ने की प्रदर्शन न करने की अपील

आज भारत बंद के दौरान छात्रों ने आगजनी करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि छात्र पर जिस तरह लाठियां बरसाई गई हैं, आतंकवादियों की तरह व्यवहार किया गया है, इसके खिलाफ भारत बंद के आह्वान पर आज सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं राजद के महानगर युवा अध्यक्ष रामराज यादव ने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार नहीं चेती तो आंदोलन किया जाएगा. इस सब के बीच खान सर ने वीडियो जारी कर छात्रों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की है.

पप्पू यादव ने खान सर पर कसा तंज

JAP सुप्रीमो पप्पू यादव गुरुवार की देर रात छात्रों से मिले.बता दें कि पप्पू यादव भी अब छात्रों के समर्थन में खड़े हैं. वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि खान सर डरकर स्टेट छोड़ दिए हैं और अब डर के कारण वीडियो जारी कर रहे हैं.