गया (GAYA) - आर्मी को ट्रेनिंग देने वाला विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त विमान गया आर्मी कैंट से रोज रूटिंग ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरता था. शुक्रवार की सुबह भी ट्रेनिंग के लिये विमान उड़ान भरा, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद प्लेन में टेक्निकल खराबी आ गई और विमान अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में गिर गया. प्लेन गिरता देखकर आस पास के ग्रामीण वहां पहुंचे और प्लेन में सवार चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के कुछ देर बाद आर्मी के पांच जवान घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षित पायलट को अपने साथ ले गए.