पटना(PATNA): NTPC परीक्षा के रिजल्ट में हुई धांधली को लेकर छात्रों ने आज बिहार बंद बुलाया है. इसके पहले छात्रों ने कई ट्रेनों में आग भी लगा दी थी. इसे लेकर जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि कोई भी समस्या है तो उसे शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के समक्ष लाना चाहिए. सरकार निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई भी करती है और उचित कदम भी उठाती है. लेकिन, उग्र प्रदर्शन करना बिल्कुल गलत है. जिन लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. उसकी जांच होगी. अगर वह दोषी नहीं होंगे तो उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसलिए सभी को धैर्य रखकर इंतजार करना चाहिए.

बता दें कि पटना के पत्रकार नगर थाना में खान सर समेत कई शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके बाद से ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस एफआईआर की निंदा की है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट किया है. साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी टि्वट करते हुए एफआईआर वापस लेने की बात कही है.