पटना(PATNA): स्नातक स्तरीय आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में संशोधित 7 लाख रिजल्ट और ग्रुप डी में एक ही परीक्षा आयोजित करने को लेकर आइसा-इनौस द्वारा बिहार बंद बुलाया गया था. इन छात्र संगठनों ने इस बंदी को ऐतिहासिक सफलता माना. इस सफलता के बाद आगे की आंदोलनात्मक कार्रवाई के विषय पर इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, आइसा के महासचिव और विधायक संदीप सौरभ, इनौस के मानद राज्य अध्यक्ष और विधायक अजीत कुशवाहा, इनौस के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम, आइसा के राज्य अध्यक्ष विकास यादव, इनौस के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन और आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार द्वारा आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया. इसमें कहा गया कि रेल बोर्ड अगर मांग पूरी नहीं करेगी तो 5 मार्च को राज्य व्यापी विराट धरना करेंगे.