टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इसके साथ ही उन्होंने अपने आवास पर छात्र जनशक्ति परिषद का झंडा फहराया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए और उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छात्र जनशक्ति पार्टी परिषद नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए तैयार है.
बिहार में शराबबंदी फेल - तेजप्रताप
उन्होंने कहा कि हमारा दरवाजा हमेशा खुला है. हम उन्हीं को समर्थन देंगे जो नौजवान युवक को रोजगार देगा. इसके बाद जब तेजप्रताप से पूछा गया कि आप शराबबंदी को किस तरह से देखते हैं, तो उन्होंने कहा कि शराबबंदी फेल हो चुका है. थाना में भी शराब मिल रहा है. नीतीश कुमार ने जो कानून बनाया है शराब को लेकर उसमें वे खुद फस गए हैं. नीतीश कुमार पर चारों तरफ से दबाव डाली जा रही है जिसकी वजह से वह घुटन महसूस कर रहे हैं .
Recent Comments