टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्‍यक्ष पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की है, इस बयानबाजी से राजनीति गर्म हो गई है. पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ को ललकारते हुए उन्हें कायर और रावण कहा है. पप्पू यादव की इस रंगदारी वाली भाषा पर बीजेपी का भी पलटवार आया है. भाजपा ने इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव को जाहिल बताया है. बता दें कि पप्पू यादव ने दो साल पहले भी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समस्तीपुर में ऐसे ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उस समय उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पागल बताया था और उनकी हड्डियां तोड़ने की धमकी दी थी.

पप्पू यादव ने ट्वीट कर किया आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि पप्‍पू यादव ने आपत्तिजनक ट्वीट करते हुए कहा कि वे यूपी से नहीं हैं, नहीं तो वहां के कायर सीएम की गर्मी ठंडा कर देते. पप्पू यादव ने इस ट्वीट में आगे कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अहंकारी और रावण के बाप हैं. पप्पू यादव के इस बयान का पलटवार करते हुए बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पप्पू यादव को जाहिल करार दिया और कहा कि उनका दामन कभी साफ नहीं होने वाला है. उनकी जुबान पर उनकी पुरानी प्रवृत्ति की झलक आ ही जाती है. प्रेमरंजन पटेल ने आगे कहा कि जाहिलों से इससे ज्यादा क्‍या उम्मीद की जा सकती है?