गया(GAYA)- स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर काफी जद्दोजहद के बाद शनिवार को राजग के मुख्य घटक दल भाजपा और जदयू द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा अवश्य कर दी गई. लेकिन, अब एनडीए में इससे नाराजगी भी उभर कर सामने आ रही है. एनडीए में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब गठबंधन है तो टिकट बंटवारे मिलजुल कर होना चाहिए था. कुछ भी निर्णय हो, एनडीए में चारों-पांचों घटक दलों के साथ निर्णय लेना चाहिए था. हम वही करते, जो फैसला होता, लेकिन सभी को विश्वास में लेकर सीट बंटवारा करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं एक सीट के लिए एनडीए में फूट हो. अब जो निर्णय हुआ है, उसका हम स्वागत करते हैं.
Recent Comments