नालंदा(NALANDA): बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्कर अलग-अलग तरकीब लगाकर कारोबार करने में जुटे हुए हैं. नालंदा समेत बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार शराब से मौत हो रही है. सरकार ने भी शराबबन्दी को और प्रभावी बनाने के लिये प्रशासन के साथ अब शिक्षकों के ऊपर भी जिम्मेवारी थोपी है. लेकिन, नालन्दा के हिलसा प्रखंड के सरकारी स्कूल में ही शराब कारोबार हो रहा है. जहां हिलसा पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर के परिसर से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को बरामद किया है. हालांकि, कारोबारी भागने में सफल रहा. इधर थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि इस सम्बंध में विद्यालय के शिक्षक द्वारा इस मामले में कभी सूचना नही दिया गया है. ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गयी है. वहीं धंधेबाज को पहचान कर मामला दर्ज किया जा रहा है.
Recent Comments