पटना(PATNA)- राजधानी पटना के उत्तर रक्षा गृह अधीक्षक वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया गया है. रक्षा गृह से निकली युवती ने आरोप लगाया है कि वंदना गुप्ता युवतियों को नशे का इंजेक्शन देकर अवैध कारोबार में जाने के लिए मजबूर करती है .जो महिलाएं अधीक्षक का कहना नहीं मानती है उन महिलाओं का खाना पीना बंद कर दिया जाता है. इसके साथ ही महिलाओं के साथ पिटाई की जाती है.
युवती का वीडियो हो रहा वायरल
उत्तर रक्षा गृह गायघाट के अधीक्षक वंदना गुप्ता पर आरोप लगाने वाला युवती की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि पटना के एक संस्था की कई महिलाएं पीड़ित युवती को लेकर महिला थाने पहुंची. पुलिस ने पीड़ित युवती की बात सुनकर पूरे मामले की जांच की बात की है. हालांकि अभी शिकायत दर्ज़ नहीं की गई है.
Recent Comments