पटना(PATNA)- बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस बार इंटर परीक्षा को लेकर राज्य भर में कुल 1,471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी पटना में 84 सेंटरों पर यह परीक्षा होगी. इस परीक्षा में कुल 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 6 लाख 48 हजार 518 छात्राएं और 6 लाख 97 हजार 421 छात्र शामिल होंगे.
परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की रहेगी व्यवस्था
इंटर की परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी. सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे से निगरानी की जाएगी. साथ ही प्रत्येक 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर तैनात होंगे. इस बार भी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जायेगा. बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों, वीक्षकों और सभी जिला पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. परीक्षार्थियों के लिए राहत की बात है कि ठंड को देखते हुए इस बार भी उनको जूते-मोजे पहन कर केंद्र पर आने की अनुमति दी गयी है.
Recent Comments