पटना (PATNA ) गुरुवार को दरभंगा के कंकाली मंदिर के पुजारी की गोली मरकर हत्या कर दी गयी थी. यह मामला सियासी गलियारों में उफान पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां ट्विटर पर एक दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रही हैं. प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने लिखा है, नवमी के दिन दरभंगा के कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव झा की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. बिहार में संरक्षित अपराध की गंगा बह रही है. प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं इनदिनों हो रही है.लेकिन कोई इसे जंगलराज नहीं बोलेगा. क्योंकि जदयू और बीजेपी के दुशासनी राज में हेडलाइन मंगेजमेंट जो है. जाहिर है उनका निशाना मीडिया की तरफ था जिसने लालू यादव राज को जंगलराज के रूप में पहचान दी थी.
रोहिणी ने किया रीट्वीट
उधर राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने लिखा है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. नीतीश कुमार को अविलम्ब इस्तीफा दे देना चाहिए. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि अपराधियों के रहमो करम पर आम आवाम की जान है. जनता हो या पुजारी, मातम की तस्वीरें चहुंओर हैं . खौफ का दूसरा नाम हो गया है जनादेश चोरों का राज्य .
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments