TNP DESK- पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी व बेटी की एक साथ मौत ने सबको झकझोर दिया. यह घटना केहाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी की है. मृतकों में जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई व्यm नवीन कुशवाहा उनकी पत्नी कंचन माला सिंह और तन्नू प्रिया शामिल है. नवीन कुशवाहा के गले पर निशान व सिर पर चोट के निशान हैं. उनकी बेटी के सिर के पीछे चोट के निशान है. जबकि पत्नी के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं है. उनकी हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है.

मृतक के भाई जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया कि उनकी भतीजी तन्नू प्रिया सीढ़ी से फिसल गई थी, भाई नवीन कुशवाहा अपनी बेटी को बचाने गए लेकिन वह भी गिर गए. सीढ़ी से गिरने से दोनों की मौत हो गई. दोनों के शव देख मेरी भाभी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।.घटना मंगलवार शाम की है और एक-एक कर सभी के डेड बॉडी को देर रात अस्पताल पहुंचाया गया . मौके पर मौजूद चिकित्सक ने कहा कि हेडइंजुरी और हार्ट अटैक से मौत की वजह दिख रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा . वहीं मौके पर पहुंचे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है .