सीतामढ़ी (SITAMADI) - मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा का यह मामला ज़िले के नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव का है. यहां मूर्ति विसर्जन को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाली. मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा होता देख भीड़ को रोकने और समझाने का प्रयास किया. इसी बात को लेकर पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद लोग उग्र रूप धारण कर पुलिस पर पथराव करने लगे. बता दें कि भिड़न्त में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. वहीं घायलों में एक महिला पुलिस भी शामिल है. घटना के बाद सभी घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए नानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां उन सभी का इलाज चल रहा है.
बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती
बता दें कि घायलों में एस आई विजय कुमार राम, संतोष सिंह, महिला कांस्टेबल रेणु कुमारी, चौकीदार राजेश कुमार यादव शामिल हैं. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही नानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुपरी एस डी पी ओ के स्थानीय अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश में लग गए.
Recent Comments