औरंगाबाद (AURANGABAD) - बीती रात 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. पीडिता पड़ोस में सहेली के घर जा रही थी,तभी युवती को कुछ युवकों ने अगवा कर लिया था.सुनसान जगह पर साथियों के साथ जाकर घटना को अंजाम दिया है. युवती को बदमाशों ने झाड़ियों में फेक दिया था.पेट्रोलिंग के लिए निकली पुलिस ने कराहती युवती का आवाज सुनकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्प्रे मारकर किया बेहोश
शनिवार रात पड़ोस की सहेली के घर मिलने जा रही थी.इसी दरम्यान गांव का ही राहुल कुमार युवक ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया था.अंजान जगह पर ले जाया गया था.मुँह पर स्प्रे मारकर युवती को बेहोश कर दिया गया था.आँख खुलने पर सामने युवती ने राहुल और उसके दोस्त अविनाश राम और पंकज राम भी मौजूद था.तीनों युवकों से गुहार लगाने के बाद भी किसी ने नहीं सुना.तीनो ने मिलकर गैंगरेप ,और मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया है. युवकों ने धमकी भी देते हुए कहा है कि किसी को बताने पर बुरा अंजाम होगा.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
युवती के भाई के मुताबिक रात करीब 8 :30 बजे सहेली के घर कुछ काम से गयी थी.अधिक रात होने के बाद भी घर से नहीं आने पर, फ़ोन करने पर कराहती हुई युवती का आवाज आने से परिजन चिंतित हो गए थे.परिजनों के खोज बिन के बाद पता नहीं चला.पुलिस ने परिजनों को फ़ोन पर घटना की जानकारी दी.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी,(रांची ब्यूरो )
Recent Comments