पटना (PATNA ) के राजीव नगर थाना में विगत दो दिन पूर्व एक मॉडल को गोली मार दी गई थी.घायल मॉडल का पटना के इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस(IGIMS ) में इलाज के दौरान रविवार सुबह को मौत हो गयी है.जानकारी के मुताबिक विगत 2 दिन पूर्व बदमाशों ने महिला को बेटी के सामने ही रात को 12  बजे गोली मारी थी.मॉडल के मौत के बाद पुलिस की नींद उड़ चुकी है.अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.फ़िलहाल घटना का कोई सुराग भी नहीं मिला है. 

रविवार सुबह 4  बजे तोडा दम 

36 वर्षीय अनीता देवी,सुमन कुमार की पत्नी थी.अनीता पेशेवर मॉडल थी.अज्ञात बदमाशों ने बेटी के सामने ही गोली मारी थी.12 वर्षीय बेटी के साथ ही अनीता भी रात को मंदिर से लौटते  वक्त स्कूटी से घर के अंदर प्रवेश कर रही थी.कमर में गोली लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया  गया था.2020 में मिसेज बिहार की प्रतिभागी रह चुकी थी अनीता देवी. उनके पति फोटो कॉपी का दुकान चलाते हैं.राजीव नगर थानेदार के द्वारा मौत की पुष्टि की गयी है.रविवार सुबह 4 बजे अनीता  देवी ने दम तोडा है. अभीतक यह जाँच का विषय है.पुलिसिया  जाँच के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )