मोतीहारी(MOTIHARI):  जिले के मुफ्फसिल थाना में बेहद ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घटना थाना क्षेत्र के बनकट के नजदीक नेशनल हाइवे 28 B पर घटी. जहां तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खो दिया और बीच सड़क पर ही दो मोटरसाइकिल सवार और एक साइकिल सवार को रौंद डाला. इस दुर्घटना में मौके पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई.

इस दुर्घटना में मृतक नरेश साह पिपराकोठी के रहने वाला था जो साइकिल से मोतिहारी तेल का टीना बेचने जा रहा था. वहीं जिन दो मोटरसाइकिल सवार की मौत हुई है, उनका नाम नईम और खुशनूद है और ये दोनों ही दरभंगा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर डीएम और एसपी पहुचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.