पटना (PATNA )दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर पाबंदियों के साथ ढील दी गयी थी.गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था के बावजूद गंगा नदी में मूर्तियों का विसर्जन किया गया .घाटों पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी थी.भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गए थे,ताकि गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन के साथ साथ पूजा की भी सामग्री को कोई भी विसर्जित नहीं कर पाए. लेकिन सख्तियां नहीं बरतने से नियमों की अनदेखी करते हुए गंगा नदी में ही मूर्तियों को विसर्जित कर दिया गया. जिन आयोजकों ने विसर्जन किया है,उनपर अब FIR करने की तैयारी चल रही है.
विसर्जन करने वालो ने की है, जानबूझ कर मनमानी
बता दें कि मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए कृत्रिम तालाब बनाया गया था.उस तालाब में गंगा नदी की पानी भी मिलायी गयी थी,उसमें ही मूर्तियों को विसर्जित करना था.इसलिए सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया था.पर नियमों का पालन ड्यूटी पर तैनात अधिकारीयों के द्वारा नहीं कराया गया.बता दें कि सबसे अधिक मूर्तियां,पटना सिटी,दीघा घाट,और जनार्दन घाटों पर की गयी है.हालांकि,जानकारी के मुताबिक कुछ घाटों पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी से भी नदारद थे.वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों का कहना है कि विसर्जन करने वालों के तरफ से मनमानी की गयी है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments