बेगूसराय (BEGUSARAI ) के परिहार थाना के बहुआरा गांव में पारिवारिक क्लेश के कारण मां ने दो वर्षीय बेटी के साथ ख़ुदकुशी कर ली है. विवाद इतना था कि महिला अपने बेटे को भी साथ ले गयी थी. घर के नजदीक के तालाब में ही छलांग लगाने से बेटा किनारे होकर बाहर निकल गया, पर मां बेटी की डूबने से मौत हो गयी. 

पति कोलकाता में करता है मजदूरी का काम 

स्थानीय ग्रामीण  के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. बहुआरा निवासी रणधीर राम की पत्नी सविता देवी  के तौर पर की गयी है. दो वर्षीय बच्ची  की पहचान मुस्कान कुमारी के रूप में की गयी  है. ग्रामीणों के मुताबिक सास बहू का विवाद काफी बढ़ चुका था. नाराज बहू ने पड़ोस के ही तालाब में छलांग लगाकर जान दे दी. वहीं पुत्र के शोरगुल के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. स्थानियों के द्वारा ही दोनों शव को पानी से बाहर निकाला गया.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)