पटना (PATNA) : BSSC के उदासीन रवैये के प्रति छात्र अब आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं. BSSC के प्रथम इंटर स्तरीय बहाली में अभी तक काउंसलिंग नहीं होने पर छात्र बेहद नाराज हैं और इसकी मांग को लेकर सभी अभ्यर्थी 27 अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाले हैं. इसके लिए छात्रों द्वारा 27 अक्टूबर को ट्विटर पर #bssc_wada_pura_karo हैशटैग अभियान चलाया जाएगा.

सड़क पर अनशन करने बैठेंगे अभ्यर्थी

इसके बाद सभी अभ्यर्थी 1 से 3 नवंबर तक सड़क पर अनशन के साथ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी. अभ्यर्थी का कहना है कि, “BSSC की मनमानी अब नहीं चलेगी. ट्विटर से लेकर सड़क तक छात्र आंदोलन करने को तैयार हैं”. बता दें कि 2014 मे 13120 पदों के लिए आई BSSC प्रथम इंटर स्तरीय बहाली की प्रक्रिया सात सालों के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है. इससे छात्रों मे काफी आक्रोश भरा पड़ा है.