बेगूसराय(BEGUSARAI ) के मोक्षदायिनी सिमरिया गंगा धाम में कल्पवास मेले के आयोजन का आदेश जिला प्रशासन की ओर से दी गई है. सिमरिया धाम के विकास को लेकर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सिमरिया के सम्रग विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.सिमरिया में आदि काल से कल्पवास मेले का आयोजन होता रहा है,यहां अर्ध कुंभ और कुंभ भी लगा है.कोरोना की वजह से पिछले साल भी कल्पवास मेला नहीं लगा था इस साल भी थोड़ा विलंब से आदेश मिला है, इसके लिए उन्होंने सरकार से कल्पवास मेले के लिए शौचालय, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्था की मांग की  गयी थी ,स्थानीय प्रशासन के द्वारा उचित प्रबंध कर दिया गया है. 

सिमरिया पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जायेगा 

इसके साथ सिमरिया में समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार के द्वारा  राशि का आवंटन भी हुआ है, जिससे सिमरिया का विकास होगा.वे चाहते हैं कि हरकी पौड़ी की तर्ज पर सिमरिया में सीता पौड़ी का निर्माण हो इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री, विधायक और जिला प्रशासन के साथ इसको लेकर बैठक भी की गई है.जिसमें सकारात्मक भाव सामने आए हैं केंद्र सरकार ने गंगा समग्र विकास योजना से राशि की भी स्वीकृति दी है.सभी के सहयोग से ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि सिमरिया एक बड़े धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )