पटना (PATNA ) - के चर्चित मॉडल हत्याकांड में पटना पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया है. मॉडल मोना को मर्डर करनेवाला प्रोफेशनल शूटर को पुलिस ने आरा से गिरफ्तार किया है.बता दें की पटना और आरा पुलिस के संयुक्त टीम ने अपराधियों को आरा से गिरफ्तार की है.आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीनगर गांव से पुलिस की टीम ने छापेमारी करके मर्डर कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भीम यादव नामक शूटर ने घटना को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक मॉडल की हत्या 5 लाख रूपए सुपारी लेकर की गयी थी.बीते 12अक्टूबर को मॉडल मोना की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.गोली लगने के बाद मॉडल मोना दो दिनों तक पटना के IGIMS अस्पताल में भर्ती रही थी.पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़कर कामयाबी हासिल कर ली है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments