खगड़िया(KHAGARIYA ) के बेलदौर प्रखण्ड के 15 पंचायतों में शांति पूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया जारी है. रविवार सुबह 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत मतदान हुआ है.वहीं मतदान के बीच तेलिहार पंचायत से सुखद तस्वीर भी सामने आई है.जहां एक 104 साल की बुजुर्ग महिला ने भी वोटिंग की है. वृद्धा ने चचरी पुल पार करके बूथ तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
सवेदनशील बूथों का प्रशासन कर रही है दौरा
वहीं शान्ति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिले के डीएम आलोक रजंन घोष और और एसपी अमितेश कुमार सुबह से ही संवेदशील बूथों का दौरा कर रहे है.दोनो शीर्ष अधिकारी ने बोबिल पंचायत के आदर्श मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया है. इस मौके पर डीएम ने कहा कि बूथों पर जिस तरह मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही, वह उत्साहवर्धक है.अब तक 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments