पटना(PATNA ) - विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है.बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है,कुशेश्वरस्थान और तारापुर से महागठबंधन अलग अलग प्रत्याशियों को उतारा है.इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि कांग्रेस दोनों सीटों पर खुद जीतने के लिए नहीं, बल्कि राजद को जीताने के लिए अलग से चुनाव लड़ रही है.
चुनाव के बाद दोनों एक ही सुर में बोलेंगे
दोनों दलों के बीच तीखी बयानबाजी केवल दिखावा है.चुनाव के बाद दोनों एक ही सुर में बोलेंगे.साथ ही सुशील मोदी ने कहा की बिहार में कांग्रेस का अस्तित्व राजद के बचे -खुचे जनाधार के भरोसे है.तीखे बयानबाजी करते हुए कहा है कि जो पार्टी 20 वर्षों से लालू राबड़ी की पालकी ढो रही है,जिसने चारा घोटाला तक में चुप्पी साधे रखा है वो किस मुंह से राजद के खिलाफ बोल सकता है.NDA का वोट को काटने के लिए राजद और कांग्रेस अलग अलग चुनाव लड़ रही है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments