द न्यूज डेस्क (the news desk ) – दिल्ली से पटना रवाना होने से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि  हम बहुत लंबे अरसे से पटना में नहीं थे, अब पटना जा रहे हैं और वहां उप चुनाव भी है तारापुर और कुशेश्वर स्थान में तो कोशिश करेंगे वहां भी जाने का, अभी डॉक्टर ने एक माह का छुट्टी दिया है दवा देकर, फिर आना है इसलिए पटना जा रहे हैं. लालू यादव ने बिहार में गठबंधन के सवाल पर कहा कि कांग्रेस का गठबंधन क्या होता है, क्या हारने के लिए हम कांग्रेस को दे देते दोनों सीट, अपना जमानत जब्त कराने के लिए देते क्या कांग्रेस को सीट.

लालू यादव ने अपने अंदाज में कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास  के बयान पर कहा कि भक्त चरण दास भकचोंनर हैं उसको कुछ नहीं पता है, भक्तचरण दास ने राजद पर बीजेपी के पर्दे के पीछे एक होने का आरोप लगाया था.

अपने जमानत पर लालू यादव ने कहा कि हेल्थ ग्राउंड पर जमानत मिली है और आप चुनाव में प्रचार नही कर सकते इसपर इनका कहना है कि गलत बोल रहे हैं वो लोग. मुझे आधी सजा काटने के बाद जमानत मिला है.

 राजद सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी या परिवार में कोई नाराजगी नही है तेजस्वी और तेजप्रताप दोनो हमारे बेटे हैं.