पटना (PATNA )बिहार विधानसभा उपचुनाव के कारण राजनीतिक गलियारों  में हलचल मचा हुआ है,पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने लालू प्रसाद के बयान  के बाद  ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है कि लालूप्रसाद यादव आप दलितों से नफरत क्यों करते हैं.आप उन्हें भकचोंधर कह के अपमानित करेंगे?"आप और आपके परिवार के लोगों के दिलों में दलितों के प्रति कितनी नफरत है वह देश समझ चूका है'."इस अपमान का बदला कुशेश्वर स्थान और तारापुर की जनता लेगी."
 
कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास  को कहा था भकचोंधर

गौरतलब हो कि लालू प्रसाद यादव पटना लालू यादव ने अपने अंदाज में कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के बयान पर कहा कि भक्त चरण दास भकचोंधर हैं उसको कुछ नहीं पता है, भक्तचरण दास ने राजद पर बीजेपी के पर्दे के पीछे एक होने का आरोप लगाया था.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )