पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सोमवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कुशेश्वर स्थान के चुनावी दौरा के दौरान बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बिहार में 15 साल से एनडीए की सरकार है. NDA का MP, NDA का विधायक, NDA की सरकार के बावजूद बिहार का विकास नहीं हुआ है. फ़ोन करने पर भी कोई अधिकारी रिस्पांस नहीं देते हैं.

 दोनों सीटों पर जीत का दावा

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान में मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से आकर दिखा दें. तंज कसते हुए कहा कि  महंगाई की वजह से तो लोगों की कमर टूट चुकी है. बिहार में सड़क की वजह से भी लोगों की कमर टूट रही है. तेजस्वी ने दावा किया है कि जिन 2 जगहों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )