पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी प्रचार के साथ साथ एक दूसरे पर बयानबाजी का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा  कि राजद के उम्मीदवार दोनों ही सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं. तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने विरोधियों की हवा निकाल दी है. जो भी थोड़ा बहुत बचा है, विसर्जन करने मैं खुद ही आ गया हूं. लालू यादव 27अक्टूबर को खुद ही विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी दौरा करेंगे.

कांग्रेस के साथ रिश्ते का गान

लालू  यादव ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर अपना वजूद है. कांग्रेस के लिए हमने जितना किया है, उतना कोई भी नहीं किया है. कांग्रेस में नौकरी करने वाले छुटभैये नेता इस बात को नहीं समझते हैं. शीर्ष नेतृत्व को यह बात पता है. देश में विपक्षी दलों को एकजुट कर उनका नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के द्वारा ही किया जा रहा है. लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस से सम्बन्ध कौन  ख़राब कर रहा है, उन्होंने कांग्रेस के लिए क्या किया है? नीतीश कुमार उनकी नजरों में क्या है?

छोटे लाल पर निहाल

छोटे पुत्र तेजस्वी की तारीफ़ करते हुए कहा कि तेजस्वी संगठन और पार्टी को बेहतर तरीके से चला रहे हैं. तेजस्वी एक कुशल नेतृत्वकर्ता हैं.  पारिवारिक कलह पर चर्चा करने से सुप्रीमो परहेज करते नजर आए.  साथ ही नीतीश कुमार को अहंकारी बताते हुए लालू यादव ने कहा कि वे खुद को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर देख रहे हैं. उनके जैसा अहंकारी व्यक्ति कोई नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री बनने में असफल होने पर नीतीश कुमार बीजेपी की गोदी बैठ गए हैं. जुगाड़ के सहारे बिहार में सत्ता पर बैठे हुए हैं. 


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )