पूर्वी चंपारण (EAST CHAMPARAN) : बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. पिता को हराने उतरे बेटे को पिता ने अपना दम दिखाया. दरअसल, जिले के पताही प्रखंड के सरैया गोपाल पंचायत में पिता सुरेश प्रसाद सिंह और उनके बेटे अंशु सिंह दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने उतर गए. इन दोनों के अलावा और भी पांच लोग इस चुनाव में मुखिया पद के लिए खड़े थे. हालांकि, इस चुनाव में सुरेश प्रसाद सिंह की ही जीत हुई. वहीं उनके बेटे अंशु सिंह को मात्र 149 वोट मिले और वो चुनाव में छठे नंबर पर रहे.
आपसी विवाद के कारण बेटे ने लड़ा चुनाव
बता दें कि सुरेश प्रसाद सिंह एक रिटायर्ड शिक्षक हैं. पिछले चुनाव में भी उन्होंने मुखिया पद पर जीत हासिल की थी. लोगों की माने तो बेटे अंशु सिंह का उनके पिता से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था जिसके बाद बेटे ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया. दिलचस्प बात ये है कि बेटे को आज भी जीवनयापन का खर्च उनके पिता ही देते हैं.
Recent Comments