तारापुर (TARAPUR ) विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होना है. सभी पार्टियां प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. तेजप्रकाश यादव ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार अरुण कुमार साह के प्रचार के लिए टेटिया बम्बर और खड़गपुर प्रखंड का चुनावी सभा किया. सभा संबोधित करने के दौरान मंच से नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध को लेकर भड़ास निकाली. विकास के मसले पर बिहार सरकार को फिसड्डी करार देते हुए कहा कि उनके शासन में विकास का कोई काम नहीं हुआ.
क्यों पेट्रोल 100 के पार हो गया
तेजप्रकाश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग पहले कहते थे महंगाई डायन है. महंगाई डायन खाए जात है. महंगाई इनके लिए पहले डायन थी और अब ननद भौजाई हो गई है. अब क्यों नहीं बता रहे, क्यों पेट्रोल 100 के पार हो गया. डीजल और पेट्रोल की कीमत क्यों बराबर हो गई, गैस की कीमतें क्यों बढ़ गई? आम मजदूर का दिहाड़ी उतनी ही रही. लेकिन महंगाई चौगुनी हो गई. ,कहां है इसका विकास. लोगों को महंगाई सुरसा की तरह बर्बाद कर रही है. गरीबों का जीना दूभर हो चुका है.
उम्मीद रखना बेमानी है
उन्होंने कहा जो पार्टी विधानसभा चुनाव में तीन नंबर पर रही, लेकिन जोड़-तोड़ में एक्सपर्ट नीतीश कुमार ने तीन नंबर की पार्टी होने के बावजूद चोर दरवाजे से अपनी सरकार बना ली. अब तीन नंबर की पार्टी से विकास की उम्मीद रखना बेमानी है. कहने को डबल इंजन की सरकार है. यहां तो चारों ओर हाहाकार है. लोग परेशान हैं और उनके परेशानी का दर्द सुनने वाला कोई नहीं. लेकिन यकीन मानिए राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनेगी तो हम सभी को साथ लेकर चलेंगे. हम जाति पाति में विश्वास नहीं रखते हैं. उन्होंने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सीएजी का रिपोर्ट है. बिहार सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. लेकिन हिसाब अभी तक नहीं दिए हैं. बिहार सरकार बताएगी 2 लाख करोड़ रुपए कहां चले गए? यह सरकार बेईमान घोटालेबाजों की सरकार है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments