मुंगेर (MUNGER ) जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव की तैयारी अब जोर पकड़ ली है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार संग्रामपुर पहली बार पहुंचे. मुख्यमंत्री को सुनने के लिए रानी प्रभावती उच्च विद्यालय का मैदान पूरी तरह दर्शकों से खचाखच भरा हुआ नजर आया. इसको देख कर के एनडीए के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी जीत सुनिश्चित बताई है.
ये रहे मौजूद
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार एवं भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. मुख्यमंत्री अपने संबोधन के दौरान सभी मतदाताओं से यह आग्रह किया कि एनडीए के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को तीर वाले छाप पर एक एक बटन दबा कर के भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया है. वहीं इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मतदाताओं से एक एक वोट तीर छाप वाले बटन को दबाकर के देने का अनुरोध किया. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, बांका सांसद गिरधारी यादव ,गया सांसद प्रफुल्ल मांझी एवं दर्जनों विधायक पूर्व विधायक एवं कई पूर्व मंत्री शामिल थे.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments