टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : तीन साल साल बाद बिहार पहुंचे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को तारापुर में अपने पुराने अंदाज में दिखे. चुनावी सभा को संबोधित करने आए लालू यादव ने जम कर नीतीश पर निशाना साधा. कहा कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का बोरिया बिस्तर बांध दिया है. अब हार की डर से वे बेकार की बातें फैला रहे कि हम उन्हें गोली मार देना चाहते हैं.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं. झूठा प्रचार कर रहे हैं कि लालू यादव उसको गोली मरवा देगा. अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होंने कहा कि हम काहे नीतिश को गोली मारेंगे, वो खुद ही मर जाएंगे.
बहरहाल बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी से सियासी माहौल गरम है. तीन साल बाद लालू यादव के चुनाव में सक्रिय होने पर मीडिया की भी खास नजर इस चुनाव पर हो गई है. जहां सीएम नीतीश कुमार अपने भाषणों में लालू-राबड़ी के दौर के बिहार की तस्वीर जंगल राज के तौर पर दिखा रहे, वहीं लालू प्रसाद यादव अपने रोचक अंदाज में इन आरोपों का जवाब भी दे रहे.
Recent Comments