मुजफ्फरपुर (MUZAFARPUR ) जिले के कथैया थाना के फतेहा गांव में मुम्बई साइबर सेल ने छापेमारी कर 16 लाख रुपए बरामद की. साथ ही मो. शमशाद को गिरफ्तार किया है. बहरहाल मुंबई पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मुजफ्फरपुर एसएसपी ने मुंबई पुलिस टीम की छापेमारी व रुपये बरामदगी की पुष्टि की है.
मुजफ्फरपुर एसएसपी ने मुंबई पुलिस टीम की छापेमारी व रुपए बरामदगी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से यह छापेमारी और गिरेफ्तारी हुई है. कहा कि पूछताछ के बाद खुलासा किया जाएगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो मो. शमशाद ने मुंबई में 30 लाख का गबन किया था. इसे लेकर मुंबई साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई थी. साइबर सेल टीम को छानबीन के क्रम में जानकारी मिली कि शमशाद मुंबई छोड़ चुका है और वह भी बिहार के मुजफ्फरपुर में ठिकाना बनाए हुए है. इस आधार पर पांच सदस्यीय टीम सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंची और एसएसपी को इसकी जानकारी दी.
आधा दर्जन शातिर शामिल
एसएसपी के निर्देश पर कथैया पुलिस की मदद से मुंबई की साइबर सेल ने अहले सुबह फतेहा गांव में छापेमारी की. घर में सो रहे शमशाद को दबोच लिया और तलाशी के क्रम में 16 लाख रुपए से भरा बैग मिला. वहीं टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयान कर दी है. इसके बाद से साइबर सेल टीम उससे और जानकारी लेने में जुटी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो शमशाद के गिरोह में आधा दर्जन शातिर शामिल हैं. गिरोह आधार कार्ड के आधार पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कर रहा था. दो बैंक खातों से 30 लाख रुपए से अधिक उड़ा लिया था. इसके बाद शमशाद मुंबई छोड़कर मुजफ्फरपुर स्थित अपने पैतृक गांव लौट आया था. यह बताया जाता है कि उसकी गिरफ्तारी से पूर्व मुंबई साइबर सेल ने मुंबई में भी दो को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर शमशाद दबोचा गया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments