पटना (PATNA) : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2016 बैच के इंटर्न जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल की ओपीडी सेवा बाधित करवा दी है. दरअसल, अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत जूनियर डॉक्टर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जूनियर डॉक्टर अपनी मानदेय की मांग को लेकर बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिले लेकिन अधिकारियों की तरफ से अभी तक जूनियर डॉक्टरों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया. इसी से नाराज होकर जूनियर डॉक्टरों ने मानदेय की मांग को लेकर सुबह से ही अस्पताल की ओपीडी सेवा बाधित करवा दी और सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला. अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित होने से मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गई है. बिहार के कई जिलों से मरीज अस्पताल में आए हैं, लेकिन इलाज नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है.
Recent Comments