जहानाबाद (JEHANABAD )जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक की लड़ाई सड़क पर आ गया है.छात्र एवं शिक्षक ने किया सड़क जाम कर बताया है,कि इस मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक मोहन कुमार एवं सहायक शिक्षक संतोष कुमार के बीच मारपीट की घटना घटी है.दोनों शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी, इसी बीच दोनों शिक्षक के बीच मारपीट की घटना हो.गई जिसमें एक शिक्षक घायल हो गया शिक्षक द्वारा इस घटना की जानकारी लिखित आवेदन देकर परस बीघा थाने को दी गई है.इसके बाद इस घटना के बाद छात्र एवं शिक्षक द्वारा जहानाबाद अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया छात्र द्वारा दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.वह शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैं,और जबरन उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज कराते है.सड़क जाम कर रहे छात्र एवं
शिक्षक ही विद्यालय में मारपीट करेंगे तो छात्रों का क्या होगा
शिक्षक ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है,कि आरोपी शिक्षक कार्रवाई किया जाए इस घटना की बात पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है.यह घटना शिक्षा जगत को शर्मसार करने जैसी घटना है.जब शिक्षक ही शिक्षक आपस में विद्या के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में मारपीट करेंगे तो आम बच्चों के भविष्य का क्या होगा जिसके कंधे पर देश के भविष्य एवं बच्चे के भविष्य निर्भर करता है.अगर उन लोगों द्वारा इस तरह के कारनामे विद्यालय में किए जा रहे हैं तो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की वरीय पदाधिकारी को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.अब देखना है कि इस घटना के बाद जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शिक्षकों पर क्या कार्रवाई करते हैं.वह आने वाला समय ही बता पाएगा लेकिन इस घटना से शिक्षा जगत को शर्मसार किया है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments