पटना (PATNA) गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में सोमवार को NIA की विशेष अदालत ने सजा का एलान कर दिया है. चार आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई गयी है,और दो को उम्र कैद की सजा सुनाई गयी है. दो दोषियों को 10 वर्ष की सजा दी गयी है, वहीं एक को 7 वर्ष की सजा सुनाई गयी है. हैदर अली, इम्तियाज अंसारी, नुमान अंसारी और मुजीबुल्लाह को फांसी की सजा सुनाई गयी है. 27 अक्टूबर 2013 को प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली से पहले गाँधी मैदान में छः लोगों की जान चली गयी थी.
सिमी आतंकवादी के निशाने पर थे नरेंद्र मोदी
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर 2013 को पटना गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान देश के वर्तमान प्रधानमंत्री और उस वक्त के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मैदान में मौजूद थे. सिमी आतंकवादी के निशाने पर नरेंद्र मोदी थे. कोर्ट में पेश किये गए सबूतों से स्पष्ट हो गया था कि मानव बम के द्वारा नरेंद्र मोदी को टारगेट किया गया था. मानव ट्रायल के तौर पर रांची के धुर्वा डैम पर ट्रायल किया गया था, हालांकि ट्रायल असफल रहा था.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments