मुंगेर(MUNGER): अगर आप बैंक जा रहे हों तो सावधान रहें. घात लगाए लुटेरे कभी भी आपको लूट सकते हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मुंगेर के जमालपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक वृद्ध महिला बैंक से पेंशन राशि निकालकर घर जा रही थी. तभी दो लुटेरे रिटायर्ड नर्स का बैग काट कर 25 हजार चुरा लिए.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी केशोपुर निवासी लाल तांती की 70 वर्षीय पत्नी चिंता देवी जो रिटायर्ड नर्स हैं. वो अपने बीमार पति के इलाज के लिए पेंशन का जमा राशि निकालने के लिए एसबीआई मेन ब्रांच मुंगेर पहुंची. जहां से 25 हजार की निकासी कर ऑटो से वापस जमालपुर अपने घर जा रहीं थी. इसी बीच टाउन हॉल के समीप दो युवक ऑटो पर चढ़े और महिला के बैग को काट बैग में रखा 25 हजार निकाल लिया. बैग कटने की भनक लगते ही महिला चिल्लाने लगी. महिला का शोरगुल सुन स्थानीय लोगों ने ऑटो को रोका महिला के बगल में बैठे दोनों संदिग्ध युवकों की पूछताछ के बाद जमकर पिटाई करने लगे.
मारपीट के दौरान दोनों युवकों ने महिला के बैग से उड़ाए 25 हजार रुपए वापस किये. इसके बाद कोतवाली पुलिस को लोगों ने सूचना दी. इसके बाद पुलिस दोनों को भीड़ से बचा कोतवाली थाना ले आयी. पकड़ाए दोनों अपराधी की पहचान बेगूसराय जिला के तेघड़ा निवासी संजीत पांडेय और विकास मिश्रा के रूप में हुआ. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है.
Recent Comments