दरभंगा (DARBHANGA): दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र से एक अहम खबर सामने आई है. बिरौल नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद और एआईएमआईएम नेता अख्तर शहंशाह ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अख्तर शहंशाह ने बिरौल थाने में आवेदन देकर तेजस्वी यादव और राजद के वरिष्ठ नेता अली असरफ फातमी पर हत्या की नीयत से गाड़ी से कुचलने की कोशिश और बार-बार जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है.
जानिए क्या है मामला?
एआईएमआईएम नेता अख्तर शहंशाह का कहना है कि 19 सितंबर को तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के दौरान बिरौल आए थे. इस दौरान एआईएमआईएम के कार्यकर्ता भी उनसे मिलने और एआईएमआईएम पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने की मांग करने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे थे. उनका आरोप है कि तेजस्वी यादव ने उनकी बात अनसुनी कर दी और फिर उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि इसी दौरान तेजस्वी यादव के काफिले की एक गाड़ी उनके पैर पर चढ़ गई, जिससे पैर में चोट लग गई और वह टूट गया.
सुरक्षा की मांग
शहंशाह ने अपनी अर्जी में यह भी कहा है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं. इसलिए उन्होंने थाने से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है.
Recent Comments