रांची (RANCHI): सोशल मीडिया के जाल में फंसकर एक युवक अपनी जिंदगी मुश्किल में डाल बैठा. इंस्टाग्राम पर रील देखकर प्रभावित हुआ युवक 39 वर्षीय साहस कुमार, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के करहिया गांव का रहने वाला है. रांची की एक 13–14 साल की छात्रा इंस्टाग्राम पर लगातार रील पोस्ट करती थी. उन्हीं वीडियोज़ को देखकर युवक को यह पता चला कि लड़की पुंदाग इलाके के एक फ्लैट में रहती है और शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ाई करती है.

युवक ने लड़की की रील से मिले सुरागों के आधार पर गूगल से उसका पता खोज लिया. इसके बाद वह स्कूटी से यूपी से रांची पहुंच गया और कई दिनों तक छात्रा का पीछा करता रहा. मामला तब बढ़ गया जब वह एक दिन सीधे छात्रा के फ्लैट परिसर तक पहुंच गया और अंदर जाने की कोशिश करने लगा.

छात्रा ने घबराकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी. तभी आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को खबर दी. पुंदाग ओपी की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने साहस कुमार के खिलाफ पीछा करने और बालिका की सुरक्षा से जुड़े गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. यह मामला सोशल मीडिया के खतरनाक दुष्प्रभावों की ओर इशारा करता है और माता-पिता के लिए चेतावनी भी है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें.