सुपौल(SUPAUL):बिहार के सुपौल जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है.जहा सदर थाना क्षेत्र के बैरो चौक पर शुक्रवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.मृतक की पहचान किशोर मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार मुखिया उर्फ साजन के रूप में हुई है.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नवहट्टा-सुखपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है.

पढें क्या है विवाद की वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार नीरज शाम करीब 6 बजे अपनी पान की दुकान पर बैठा था.उसी दौरान बैरो पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव का पुत्र आदित्य कुमार वहां पहुंचा और नीरज से उधार में सिगरेट मांगी. नीरज ने आदित्य का पहले से बकाया पैसा नहीं लौटाने की बात कहकर उधार देने से इनकार कर दिया.इसी बात पर गुस्से में आकर आदित्य ने नीरज के सीने में दो गोलियां दाग दी.

गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप

गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने नीरज को गंभीर हालत में ई-रिक्शा से सदर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी आदित्य कुमार मौके से फरार हो गया, लेकिन अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गया, जिसे ग्रामीणों ने जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने बैरो चौक के पास नवहट्टा-सुखपुर रोड को जाम

नीरज की मौत की खबर जैसे ही इलाके में फैली, आक्रोशित ग्रामीणों ने बैरो चौक के पास नवहट्टा-सुखपुर रोड को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया. देर रात 7:30 बजे तक जाम जारी रहा और पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ता गया.नीरज के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.उसके पिता का निधन बचपन में ही हो गया था. वह अपने ननिहाल में रहकर बीते 10 वर्षों से पान की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था. उसकी चार साल पहले शादी हुई थी और वह दो छोटे बच्चों – एक दो वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और एक वर्षीय पुत्री प्यारी कुमार का पिता था.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 नीरज की मां गंगिया देवी, नाना धोराय मुखिया और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में नीरज की नानी ने एक सिपाही के पैर पकड़कर इंसाफ की गुहार लगाई.परिजनों का कहना है कि नीरज की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.सदर थाना पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. एसपी शरथ आरएस ने बताया कि पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.