जमुई (JAMUI) : जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत कानन गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब अचानक एक गैस सिलेंडर फटने से अफरातफरी मच गई. यह घटना गांव के निवासी दुलेश्वर यादव उर्फ डुलो के घर पर हुई. हालांकि इस खतरनाक विस्फोट में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए गृहस्वामी दुलेश्वर यादव ने बताया कि खाना बनाने के बाद किचन को बंद कर सभी लोग बाहर निकल चुके थे. किचन घर से अलग झोपड़ीनुमा बने एक कमरे में था. उसी दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे किचन में रखे बर्तन, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए.

सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका और एक बड़ी दुर्घटना टल गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में करीब एक लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई और स्थिति को नियंत्रण में लाया. राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य किचन से बाहर निकल चुके थे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई.

घटना की सूचना मिलते ही झाझा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह गैस रिसाव और प्रेशर की वजह से हुआ विस्फोट माना जा रहा है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है.