पटना(PATNA): पटना के फुलवारी शरीफ का महादलित छात्र अमेरिका में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रहा है. अमेरिका के प्रतिष्ठित ला फ़ायेट कॉलेज ने छात्र को छात्रवृत्ति के रूप में ढाई करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद पूरे गोनपुरा गांव में खुशी का माहौल है. जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ में गोनपुरा गांव के 17 वर्षीय महादलित छात्र प्रेम कुमार को अमेरिका के प्रतिष्ठित लाफायेट कॉलेज द्वारा स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति मिली है. प्रेम कुमार के पिता जीतन मांझी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
क्या कहते हैं प्रेम
प्रेम कुमार ने बताया कि उसने वर्ष 2020 में शोषित समाधान केंद्र उड़ान टोला दानापुर से मैट्रिक पास किया है और इसी कॉलेज से उसने 2022 में साइंस मैथ पेपर से इंटर की परीक्षा दी है. प्रेम कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली डेक्सटेरिटी संस्था ने मुझे न केवल बड़े सपने देखने में सक्षम बनाया, बल्कि उन सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मुझे कठोर प्रशिक्षण भी दिया. इस संस्था के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मैंने हिस्सा लिया. इसी क्रम में संस्थान के द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व सूचना मिली की अमेरिका के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में मेरा सिलेक्शन हुआ है.
लाफायेट कॉलेज को लगातार अमेरिका के शीर्ष 25 कॉलेजों में स्थान
वर्ष 1826 में स्थापित लाफायेट कॉलेज को लगातार अमेरिका के शीर्ष 25 कॉलेजों में स्थान दिया गया है. इसे अमेरिका के "हिडन आइवी" कॉलेजों की श्रेणी में गिना जाता है. प्रेम भारत में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले महादलित छात्र होंगे. प्रेम दुनिया भर के 6 छात्रों में से एक हैं जिन्हें लाफायेट कॉलेज से प्रतिष्ठित "डायर फैलोशिप" प्राप्त होगी. लाफायेट के अनुसार यह फेलोशिप उन चुनिंदा छात्रों को प्रदान की जाती है जिनमें दुनिया की कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आंतरिक प्रेरणा एवं प्रतिबद्धता हो.
डेक्स्टेरिटी ग्लोबल संस्थान ने प्रेम को किया प्रशिक्षित
14 वर्ष की आयु में प्रेम को राष्ट्रीय संगठन डेक्स्टेरिटी ग्लोबल द्वारा पहचाना गया. तब से उन्हें डेक्स्टेरिटी द्वारा निरंतर प्रशिक्षित किया गया है. डेक्सटेरिटी ग्लोबल एक राष्ट्रीय संगठन है जो शैक्षणिक अवसरों और प्रशिक्षण के माध्यम से भारत एवं विश्व के लिए नेतृत्व की अगली पीढ़ी तैयार करने में कार्यरत है. प्रेम ने डेक्सटेरिटी ग्लोबल के नेतृत्व विकास और करियर विकास कार्यक्रमों के तहत कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया. पिछले सप्ताह डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक व सीईओ और बिहार के प्रसिद्ध सामाजिक उद्यमी शरद सागर ने घोषणा की कि संगठन के करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम "डेक्सटेरिटी टू कॉलेज" के छात्रों ने अब विश्व पर सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों से 100 करोड़ से भी अधिक की छात्रवृत्ति प्राप्त की है.
लाफायेट कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई करेगा प्रेम
प्रेम बिहार के महादलित मुसहर समुदाय से आते हैं और अपने परिवार से कॉलेज जाने वाले वे पहले सदस्य होंगे. उनका परिवार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी में आता है और राशन कार्ड धारक है. वह वर्तमान में शोषित समाधान केंद्र में 12वीं कक्षा के छात्र हैं. लाफायेट कॉलेज में वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अंतर्राष्ट्रीय संबंध की पढाई करेंगे. प्रेम को प्राप्त 2.5 करोड़ की छात्रवृत्ति लाफायेट कॉलेज में चार वर्षों के लिए उनके पढाई एवं रहने के पूरे खर्च को वहन करेगी. जिसमें ट्यूशन, निवास, किताबें आपूर्ति, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा व्यय, इत्यादि शामिल है.
Recent Comments